Attack On Saif Ali Khan: 5 महीने जेल में बिताने के बाद आरोपी ने मांगी जमानत, कहा – काल्पनिक है कहानी

Spread the love

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर में हमला किया गया था. इस मामले में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था, जो अब भी आर्थर रोड जेल में बंद हैं. अब पाँच महीने बाद शरीफुल ने कोर्ट में ज़मानत याचिका दाखिल की है.

शरीफुल इस्लाम ने शुक्रवार को कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की. उनके वकील विपुल दुशिंग ने दावा किया कि शरीफुल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है और जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अभियोजन पक्ष के पास CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य सभी ज़रूरी सबूत पहले से मौजूद हैं.

याचिका में कहा गया कि अब सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने का कोई खतरा नहीं है, इसलिए शरीफुल को ज़मानत दी जानी चाहिए.

FIR को बताया काल्पनिक, BNSS के उल्लंघन का भी आरोप
वकील ने तर्क दिया कि FIR एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है और इसके अलावा कोई ठोस साक्ष्य नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शरीफुल की गिरफ्तारी के दौरान BNSS की धारा 47 का पालन नहीं किया गया. यानी गिरफ्तारी के कारण और ज़मानत के अधिकारों के बारे में शरीफुल को सूचित नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें :  Sonu Sood: सोनू सूद ने सोसाइटी में घुसे सांप को खुद पकड़ा, कहा – चल बेटा, अब तुझे छोड़ के आते हैं

क्या हुआ था 15 जनवरी की रात?
15 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर अभिनेता सैफ अली खान के फ्लैट में एक शख्स घुस आया था. आरोप है कि उस व्यक्ति ने चाकू लेकर हमला किया और नौकरानी को धमकाया.

हाउस मेड के अनुसार, बाथरूम के पास परछाई देखकर उन्होंने करीना समझा. लेकिन जब वह आगे बढ़ीं तो आरोपी ने अचानक हमला कर दिया और चुप रहने की धमकी दी.

इसी दौरान दूसरी मेड भी वहां पहुंची. आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की और बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी को डराया.

इसे भी पढ़ें : इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले युवक पर फूटा Badshah का गुस्सा, कह दी ऐसी बात सुनकर कहेंगे वाह!

सैफ पहुंचे तो हुई हाथापाई, फिर अस्पताल में चला इलाज
घटना के वक्त घर में तीन महिला और तीन पुरुष स्टाफ मौजूद थे. सैफ अली खान ने खुद हमलावर से भिड़ंत की. हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान, जो उसी इमारत की आठवीं मंजिल पर रहते हैं, तुरंत ऊपर पहुंचे.

ड्राइवर न होने और इलेक्ट्रिक वाहन चलाना किसी को न आने के कारण, सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान उनकी पीठ से चाकू का टुकड़ा निकला. उनका इलाज पाँच दिन चला.

 

इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: बाढ़ को भूकंप बताने पर घिरीं कंगना, “चुनाव में आईं, संकट में नहीं” – युवती का Video वायरल


Spread the love
  • Related Posts

    71st National Film Awards: शाहरुख, रानी और विक्रांत तीनो को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए किसे किया Dedicate?

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने तीन दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्हें यह…


    Spread the love

    ‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *