
बहरागोड़ा : रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में गुरु गोमके पंडित राघुनाथ मुर्मू अकादमी और टाटा स्टील ट्राइबल सोसाइटी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे संथाली भाषा ओल चिकिलिपि का वार्षिक परीक्षा संपन्न हुआ. इस दौरान बाहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत छः परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमे पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खाण्डामौदा, कस्तूरबा गाँधी वालिका विद्यालय बाहरागोड़ा, उच्च विद्यालय सियाल बिंधा, मध्य विद्यालय आदिवासी गामारिया, मध्य विद्यालय नाकदोहा, जामजुरकि आंगनवाड़ी केंद्र में ओल चिकि समन्नायक दशरथ हाँसदा और दुखी राम मुर्मू के देख रेख मे शांति पूर्वक संचालित किया गया. शिक्षक के रूप में साहेब सोरेन, जितेन्द्र नाथ टुडू, जगन्नाथ बेसरा, पंचानन मुर्मू, समाय हाँसदा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोपाल मैदान में दो दिवसीय पीएमएफएमई महोत्सव का उद्घाटन, 50 से अधिक उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी