
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए स्वीकृत 1549 साइकिलों के वितरण की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक समीर कुमार मोहंती ने विद्यार्थियों को साइकिल सौंपकर किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और राज्य सरकार की मंशा है कि बेहतर शिक्षा पाने में कोई भी बाधा न आए। उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले छात्रों के लिए साइकिल एक बड़ी सहूलियत साबित होगी, जिससे समय की बचत होगी और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा।
विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है और इनका लाभ हर विद्यार्थी तक पहुंचाना प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सत्यवान माईती, रासबिहारी साव, खितिज मुंडा, शिव शंकर ओझा, जितवाहन राऊत, जगदीश राय, जेई अभिजीत बेरा सहित कई शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले के 12वीं पास युवाओं के लिए IT में करियर का सुनहरा मौका, यहाँ लगेगा HCL Tech का चयन कैंप