
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बारासती चौक से पांचरुलिया तक की सड़क की हालत बदतर होती जा रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क की मरम्मत को लेकर रविवार को एक स्थानीय प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सड़क की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग रखी.
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. आवागमन में दिक्कत के साथ-साथ यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है.
प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू और पीयूष प्रधान सहित अन्य स्थानीय नेता शामिल थे. सभी ने एक स्वर में सांसद से मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने की मांग की.
सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वे इस विषय को गंभीरता से लेंगे. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उनका प्रयास होगा कि मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो और लोगों को राहत मिले.
सांसद से हुई इस बातचीत के बाद स्थानीय लोगों में आशा की एक नई किरण जागी है. उन्हें विश्वास है कि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू होगा. इससे न केवल रोजमर्रा की समस्याओं से निजात मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में लेजर मेपिंग शो बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र, आध्यात्मिक गरिमा को मिला तकनीकी आयाम