
बहरागोड़ा: सोमवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता अभिजीत बाग के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहेरा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छात्र नेता अभिजीत बाग ने गर्व से घोषणा की कि बहरागोड़ा महाविद्यालय को अब ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ है. यह महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
राज्य सरकार का सम्मान
बहरागोड़ा महाविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ कॉलेज का दर्जा प्रदान किया गया है. यह सम्मान संपूर्ण झारखंड में 11 कॉलेजों को दिया गया, और बहरागोड़ा महाविद्यालय भी इस चयन में शामिल हुआ. इस उपलब्धि से क्षेत्र में उच्च शिक्षा को नया मार्ग मिलेगा और छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
कड़ी मेहनत का परिणाम
इस सफलता के पीछे बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहेरा और उनके सभी सहयोगियों की कड़ी मेहनत और समर्पण है. छात्र नेता अभिजीत बाग ने इस उपलब्धि के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी सदस्यों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. इस मौके पर छात्र संघ के नेता बिल्लू मन्ना, छात्र नेता अभिजीत पात्र, अक्षय दास, सनत बास्के, सागर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस की बैठकें, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश