
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा स्थित वीणापाणी स्टेडियम एक बार फिर ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनेगा. हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 14 और 15 अगस्त को 89वीं रामकृष्ण शील्ड और 33वीं जामिरूल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इस आयोजन को लेकर वीणापाणी क्लब के अध्यक्ष रंजीत कुमार बाला की अध्यक्षता में क्लब सदस्यों की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता को पूर्व वर्षों की तरह धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा.
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. आयोजन समिति के अनुसार—
विजेता टीम को ₹40,000 नगद और रामकृष्ण शील्ड
उपविजेता टीम को ₹25,000 नगद और जामिरूल हक ट्रॉफी
सेमीफाइनल में पराजित दोनों टीमों को ₹12,000-₹12,000 की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
इस आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा.
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की सुबह 9 बजे वीणापाणी स्टेडियम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा बहरागोड़ा के मुख्य बाज़ार और पीडब्ल्यूडी चौक से होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर में समाप्त होगी. इस आयोजन की जानकारी वीणापाणी पाठागार के संयुक्त सचिव अशोक कुमार कर द्वारा दी गई.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: 22 वर्षों बाद विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी, BLO को मिला प्रशिक्षण