
बहरागोड़ाः उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के द्वारा खंडामौदा गांव स्थित मझिग्राम टोला में निर्माण अबुआ आवास की जाँच की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिन पूर्व पड़ोसी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत किया गया था. जिसमें कहा गया था कि लाभुक के पति डॉक्टर तथा पुत्र सरकारी कर्मी है. लेकिन जांच के उपरांत लाभुक के पति डॉक्टर नहीं बल्कि वह झोला छाप डॉक्टर का काम करते है. साथ ही पुरा परिवार मिट्टी के मकान में निवास करते हैं. वहीं मकान निर्माण के लिए लाभुक को प्रथम किस्त 2024 में दी गई थी. जबकि उनके पुत्र की नौकरी फरवरी 2025 में हुई है. नियमानुसार लाभुक अबुआ आवास के लिए योग्य है .यह मामला पड़ोसी से भूमि विवाद का है ना कि अबुआ आवास में गड़बड़ी का, पड़ोसी द्वारा लिखित शिकायत की गई थी जिनसे लाभुक का भूमि विवाद है.