
जमशेदपुर: मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की साधारण सभा आज साकची में आयोजित की गई. सभा का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष सुरेश कांउटिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में समाज का जो सहयोग मिला, उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने समाज के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
कार्यक्रम की प्रस्तुति
महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने सभा में उपस्थित सदस्यों के बीच पिछले दो वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की. कोषाध्यक्ष सन्नी ने वित्तीय वर्ष 2023-2025 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया.
नए अध्यक्ष का चुनाव
सत्र 2025-27 के लिए साकची शाखा के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए राजीव अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया गया. राजीव अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी आमंत्रित की. केवल बजरंग अग्रवाल ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
नव निर्वाचित अध्यक्ष का दृष्टिकोण
बजरंग अग्रवाल ने बबलू अग्रवाल को महासचिव और सन्नी संघी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा.
उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति
इस अवसर पर मंच पर पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कांउटिया, निवर्तमान महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, और चुनाव पदाधिकारी राजीव अग्रवाल मौजूद थे.
सदस्यता की सूची में प्रांतीय संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, रामकृष्ण चौधरी, उमेश शाह, विजय आनंद मुनका, बजरंग अग्रवाल, शंकर सिंघल, अशोक गुप्ता, सांवरमल अग्रवाल, भोला चौधरी, लालचंद अग्रवाल, निर्मल पटवारी, सीताराम देबुका, प्रमोद भालोटिया, नरेंद्र जैन, रोहित अग्रवाल, विवेक चौधरी, विनोद शाह, आशीष खन्ना, मनोज चेतानी, आकाश शाह, अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, नरेश सिंघानिया, पंकज संघी, ओमप्रकाश मुनका, मोहित मुनका, बबलू मिश्रा, संजय सारिया, कमल अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, पप्पू बंसल, जगदीश मुनका, रितेश जालुका, दीपक सपरिया, रिशव चेतानी, बॉबी जैन, दीपक चेतानी, प्रमोद जलूका, पवन देबुका, पवन सिंघानिया, अंशुल रिंगसिया, अंकित मोदी, सुनील देबुका, विमल अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
अग्रवाल की अध्यक्षता में आगे का रास्ता
बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में शाखा की नई कार्य समिति का गठन समाज के विकास और एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: टाटा स्टील का हैंडबॉल टूर्नामेंट, स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम बनी विजेता