
जमशेदपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) जमशेदपुर और जिला प्रशासन की ओर से पटमदा प्रखंड में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में अंचल अधिकारी पटमदा डॉ. राजेंद्र दास, एलएडीसी विदेश सिन्हा, थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार और ग्रामप्रधान संघ के अध्यक्ष वृंदावन दास शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत JSLPS की दीदियों ने पारंपरिक तिलक, शंखध्वनि और पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। दलित, पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाना डालसा का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या के नि:शुल्क समाधान के लिए वे डालसा कार्यालय से संपर्क करें।
अंचल अधिकारी डॉ. राजेंद्र दास ने आपदा विभाग, सड़क दुर्घटना और सर्पदंश से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और सस्ता व त्वरित न्याय दिलाने में डालसा की भूमिका की सराहना की।
एक करोड़ की परिसंपत्तियां वितरित
कार्यक्रम में अस्सी महिला समूहों को इस वित्तीय वर्ष के लिए एक करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गईं। इसके अलावा लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, जिनमें –
मिट्टी जांच कार्ड – 3
वृद्धावस्था पेंशन – 2
सामाजिक सुरक्षा – 1
जॉब कार्ड – 4
मुख्यमंत्री फूलो-झानो आशीर्वाद योजना – 1
गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र – 1
मौके पर डालसा पीएलवी शिव शंकर महतो, नंदा रजक, फटिक चंद्र महतो, बुधेश्वर मुर्मू, लक्ष्मीकांत गोप और मिथलेश तिवारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बोड़ाम प्रखंड में विधिक सेवा शिविर, लाभुकों को मिला 2 करोड़ 21 लाख का लाभ