
जादूगोड़ा: सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जमशेदपुर के जादूगोड़ा स्थित राखा कॉपर क्षेत्र में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली “फिट इंडिया, खेलो इंडिया” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार की अगुवाई में हुई. उन्होंने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सशस्त्र गार्ड ने शहीदों को सलामी दी. उपस्थित जवानों को स्थापना दिवस के महत्व की जानकारी दी गई और “सैनिक दरबार” का आयोजन किया गया.
इस मौके पर ग्रुप केंद्र में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को झारखंड सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र सौंपे गए. साथ ही, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
शाम को जवानों और बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार ने किया.
समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ. उर्मिला गारी, कमांडेंट पंकज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीणा नवीन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार, उप कमांडेंट नीरज कुमार, उप कमांडेंट पवन कुमार समेत कई राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर फिटनेस का संदेश, साइकिल रैली बनी पुल