
पापुलेशन रिसर्च सेंटर दिल्ली की टीम पहुंची बोकारो.
बोकारो : पापुलेशन रिसर्च सेंटर न्यू दिल्ली की टीम बोकारो पहुंच चुकी है. टीम में दो लोग शामिल है. यह टीम NHM मामलों से सम्बंधित योजनाओं की जांच करने बोकारो पहुंची है. जो तीन दिनों तक बोकारो में रहकर सदर अस्पताल मे विभिन्न संचिकाओं की जांच करेंगी. हलांकि जांच अभी शुरू हुई है. इसमें त्रुटियां पाई गई या नहीं? क्या निर्देश दिए जायेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ये स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम है, मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डीपीएम समेत कई अधिकारी जांच टीम को सहयोग कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि NHM की संचालित योजनाओं की टीम द्वारा जांच की जा रही है, सही समय पर संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, इसकी टीम जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : चतरो चट्टी से गायब मुंशी मिला, घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस कर रही है छापामारी
बाइट – दीपक कुमार, डीपीएम, बोकारो