Bokaro: विश्व पर्यावरण दिवस एवं देवनद–दामोदर महोत्सव पर राज्यपाल ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Spread the love

बृजभूषण द्विवेदी
बोकारो/ झारखंड

 

बोकारो : बोकारो में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तेलमच्चो में युगान्तर भारती द्वारा आयोजित देवनद–दामोदर महोत्सव-2025’ में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा की शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि यह दुर्लभ संयोग है कि आज हम पर्यावरण के वैश्विक सरोकार और अपनी सनातन परंपरा ‘गंगा अवतरण’, दोनों को एक साथ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध झारखंड में नदियाँ, वनों और पर्वतों का संरक्षण केवल दायित्व नहीं, हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।

नदियों की स्वच्छता हेतु प्रयास होना चाहिए

उन्होंने सरयू राय के नेतृत्व में युगान्तर भारती द्वारा दामोदर बचाओ अभियान की सराहना की और इसे जनभागीदारी आधारित प्रेरक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘नमामि गंगे’ अभियान के माध्यम से गंगा की दशा में परिवर्तन आया, स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दामोदर सहित राज्य की सभी नदियों की स्वच्छता हेतु प्रयास होना चाहिए।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को त्यागने का आह्वान

राज्यपाल  ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” का उल्लेख करते हुए पॉलिथीन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को त्यागने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालय परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों को “नो प्लास्टिक ज़ोन” घोषित करना होगा।माननीय राज्यपाल ने सभी नागरिकों, युवाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और प्रशासन से आह्वान किया कि वे पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य करें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ, सुरक्षित और जीवनदायी धरती प्राप्त कर सकें।

इसे भी पढ़ें : Chenab Bridge Inauguration: जम्मू में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल PM ने किया उद्घाटन, तिरंगा लहराकर पाकिस्तान को दिया सशक्त संदेश


Spread the love
  • Related Posts

    Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


    Spread the love

    UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

    Spread the love

    Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *