
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कोउंजिया की मौत हो गई. वहीं एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. घायल पुलिस अफसर को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेः Gamharia: डालसा का साहसिक कदम, गम्हरिया में चार बाल मजदूरों को दिलाई मुक्ति
जानकारी के अनुसार अनुज पर 2.5 लाख का इनाम है. वह किसी को मारने के लिए शहर में रह रहा था. यूपी ईटीएफ गुप्त सूचना पर शहर पहुंची थी, जहां उसका एनकाउंटर किया गया है.