
सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर शाम नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। रामु चौक के पास विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद सरफराज शेख के रूप में हुई है, जो ताजनगर, जुबैर राशन दुकान के पास का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सरफराज इससे पहले भी दो बार जेल जा चुका है। इस बार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि सरफराज अपने एक और साथी के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी करता था। फिलहाल उसका साथी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि ब्राउन शुगर या किसी भी मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राज क्लब की गणेश पूजा में बवाल, फायरिंग से मची अफरातफरी