
चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में गुरुवार को इतिहास रचते हुए किन्नर समुदाय ने पहली बार प्राइड मार्च का आयोजन किया. पश्चिमी सिंहभूम जिले सहित अन्य क्षेत्रों से आए किन्नर प्रतिनिधियों ने इस मार्च में भाग लिया. यह आयोजन किन्नरों के अधिकार, सम्मान और सामाजिक स्वीकृति के समर्थन में किया गया.
नौकरियों और कॉरपोरेट क्षेत्र में स्थान की मांग
मार्च के दौरान किन्नर प्रतिनिधियों ने सरकार से विभिन्न सरकारी विभागों में आरक्षण की मांग की. प्रतिनिधि कमली ने कहा कि कॉरपोरेट संस्थानों में भी किन्नरों को रोजगार के अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे सम्मान के साथ समाज में अपनी जगह बना सकें.
सामाजिक समानता की दिशा में बड़ा कदम
प्राइड मार्च केवल एक सांकेतिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव की ओर एक मजबूत कदम था. किन्नर समुदाय ने नारे लगाकर और तख्तियों के माध्यम से सरकार और समाज का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें समाज में बराबरी, सम्मान और अवसर चाहिए – न कि उपेक्षा और भेदभाव.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अवैध लॉटरी का गोरखधंधा बेखौफ जारी, गरीब मजदूर वर्ग बन रहा शिकार