
चाईबासा: 26वीं आदिवासी उराँव समाज द्वि-दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत तेलंगा खुरी और जे.बी.बी. बान टोला के बीच खेले गए उद्घाटन मैच से हुई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोना राम देवगम, वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, उराँव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की और समाजसेवी सुनिल प्रसाद साव ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर सहदेव कि स्पोहा, बाबूलाल बरहा, अनिल लकड़ा, बीर सिंह बिरुली, दीपक रिवरवाल, अनंत लाल विश्वकर्मा, विश्वनाथ बड़ा, विजय बड़ा, लालू कुनूर, रोहित खलखो और पंकज खलखो सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे.
रोमांच से भरपूर रहे प्रारंभिक मैच
प्रतियोगिता के पहले चरण में 12 टीमों ने जीत दर्ज की, जबकि 11 टीमों को हार का सामना करना पड़ा. मैच परिणाम इस प्रकार रहे:
विजेता टीमें:
तेलंगा खुरी – 38 रन से
बान टोला – 10 विकेट से
इंडियन क्लब – 46 रन से
सरना इलेवन – 10 विकेट से
मंडल साई चक्रधरपुर – 68 रन से
राखा चक्रधरपुर – 50 रन से
सेताहाक – 31 रन से
टोंका टोला चक्रधरपुर – 37 रन से
खुर्थी – 10 रन से
पुरुलिया (बंगाल) – 10 विकेट से
सरसा ब्रदर्स, जमशेदपुर – 9 विकेट से
कुम्हार टोली – 6 विकेट से
पराजित टीमें:
जे.बी.बी. बान टोला
बासा टोन्टो
रुंग साई चक्रधरपुर
धर्मेश एंड धर्मेश मेरी टोला
कांकुशी
पुलहातु जूनियर
गुवा
पुलहातु, चाईबासा
टी.एल.के. जूनियर
ईचापुर
चित्रो टोला
आयोजन समिति की मजबूत भूमिका
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निम्नलिखित आयोजकों का विशेष योगदान रहा:
कृष्णा गुण्डा, सुखदेव मिंज, निशांत मिंज, किशन उमेश प्रसाद, कर्मा कुनूर, रोहित लकड़ा, सौख मिन, सुभाष कच्छप, विक्रम खलखे, संदीप कुन्नूर, बबलू कुनूर, इशु रोप्पो, साजन तिर्की, कृष्णा खलखो, रॉकी यादव, पिन्टु कच्छप, बंधन कुजूर, गुड्डु ठाकुर, बिड्डु कच्छप, अनिल खलखो, बलराम साव, चंदन कच्छप, सोनू मंत्र, संजय कुनूर, गोपी टोप्पो, बलि तिग्गा, शुभम लकड़ा, जग्रनाथ येप्पो, पैलोट खलखो, बबलु लकड़ा, अमर लकड़ा, ललित कुजूर, बजरंग खलखो, सुत्र नीमा और अनिल बरहा.
उत्साह और रोमांच से भरा माहौल
पूरे आयोजन में खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी गजब का जोश देखने को मिला. आयोजकों ने बताया कि आगामी मैचों में और भी अधिक प्रतिस्पर्धा और उत्साह की उम्मीद है. दर्शकों को चकित करने वाले पल अभी बाकी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गैजेट्स से दूर, अनुशासन के घेरे में होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – प्रशासन सतर्क