
गुवा: बड़ाजामदा में शनिवार को मद्धेशिया हलवाई समाज ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद झंडोत्तोलन किया गया। हवन में समाज के कई परिवार सपरिवार शामिल हुए। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अन्न ग्रहण किया।
मुख्य पुजारी लालु पांडे ने बाबा गणिनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक परम तपस्वी और तेजस्वी पुरुष थे। उन्होंने अत्याचार, शोषण और भेदभाव का विरोध किया तथा समाज को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने लोगों से क्रोध, मोह और लोभ का त्याग करने की अपील की।
समारोह के बाद मद्धेशिया वैश्य समाज की बैठक आयोजित हुई। इसमें मंदिर निर्माण और समाज में विवाह संबंधी समस्याओं पर चर्चा हुई। सदस्यों ने सहमति जताई कि लड़के-लड़कियों के बायोडाटा और फोटो साझा करने के लिए एक समाजिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, ताकि अभिभावकों को रिश्ते तलाशने में सुविधा हो।
कार्यक्रम में काशीनाथ गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, छोटू गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रवि गुप्ता, शिवजी गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।