
चाकुलिया : शुक्लाष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत चालुनिया पंचायत स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम में कन्या पूजन और श्रीहरि नाम संकीर्तन आयोजित हुआ। नौ कन्याओं की पूजा हुई। आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद बालक भोजन आयोजित हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन कोलकाता के समाजसेवी विकास माधोगड़िया के सौजन्य से आयोजित हुआ। इस अवसर पर अश्विनी गोप, सुसेन दास, गुणाधर नायेक, अजित गोप, हांसी कर्मकार, चंचला देवी, मालती देवी, लीला देवी,चुनकी महतो, धनंजय कर्मकार समेत अनेक पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshepur : टाटा मोटर्स में सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित