Chandil: पहली बार हुआ प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीणों ने रखीं व्यथा और अपेक्षाएं

Spread the love

चांडिल: कुकड़ू प्रखंड में शुक्रवार को पहली बार प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने इस जनमंच का हिस्सा बनकर प्रशासन के समक्ष अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं रखीं. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सबिता महतो उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

कौन-कौन से मुद्दे छाए रहे?
जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी प्रमुख समस्याएं रखते हुए कहा –
• स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं
• शिक्षकों की भारी कमी है
• गांव की सड़कों की हालत दयनीय है
• पेयजल व सिंचाई की सुविधा अपर्याप्त है
• एंबुलेंस व्यवस्था नहीं के बराबर है
• अवैध बालू खनन पर रोक लगे
• स्थानीय बाजार और कोल्ड स्टोरेज की जरूरत है

प्रशासनिक अधिकारियों ने इनमें से कई समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ऑन-द-स्पॉट समाधान की प्रक्रिया शुरू की. कुछ मामलों में विभागों ने समस्या के निराकरण के लिए समयसीमा भी निर्धारित की.

योजनाओं की जानकारी और परिसंपत्तियों का वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सूचना एवं सहायता स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए और कुछ को योजनाओं के तहत परिसंपत्तियाँ भी प्रदान की गईं. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक सबिता महतो ने कहा कि कुकड़ू प्रखंड गठन के बाद यह पहला बड़ा प्रशासनिक प्रयास है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित समाधान देना और सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ना है.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सड़कों की मरम्मत, लिफ्ट इरीगेशन और महिला कॉलेज निर्माण जैसे विकास कार्यों को लेकर विभागीय प्रयासों में तेजी आई है. कई योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है और वे टेंडर प्रक्रिया में हैं. विधायक निधि से शीघ्र ही एंबुलेंस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जनता दरबार में महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक आवेदन का नियमानुसार व समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे विभागीय स्टॉलों से अधिकतम जानकारी लें और अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं.

उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में पंचायत स्तर पर भी जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को उनके द्वार पर समाधान मिल सके.
कुकड़ू प्रखंड में जनता दरबार के आयोजन ने एक उम्मीद जगाई है कि प्रशासन अब सीधे गांवों की आवाज़ सुनने को तैयार है. परंतु यह शुरुआत भर है – असली सफलता तब होगी जब समाधान धरातल पर उतरें और बदलाव महसूस हो.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मलेरिया रोकथाम के लिए जनता जद (यू) जिलाध्यक्ष ने सिविल सर्जन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *