Gamharia: भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन, आदिवासी सांवता सुसार आखाड़ा ने निकाली शवयात्रा

Spread the love

गम्हरिया: हुल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आदिवासी समाज में भारी असंतोष फैल गया है। इसी क्रम में सांवता सुसार आखाड़ा की ओर से पिंड्राबेड़ा मोड़ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक रामदास टुडू के नेतृत्व में आदिवासी परंपराओं के अनुरूप एक प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर की गई। इसके पश्चात आखाड़ा के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।

रामदास टुडू ने कहा कि, “आदिवासी समाज पर अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

Advertisement

निभाया जाएगा प्रतीकात्मक श्राद्धकर्म
संयोजक ने बताया कि पुतला दहन के बाद श्राद्धकर्म समेत अन्य पारंपरिक विधियों का पालन कर आक्रोश को सांस्कृतिक प्रतीकों से अभिव्यक्त किया जाएगा। उन्होंने इसे आदिवासी स्वाभिमान की रक्षा की प्रतीकात्मक चेतावनी बताया।

इस विरोध प्रदर्शन में आखाड़ा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से— प्रखंड संयोजक सोनाराम मार्डी, नंदलाल टुडू, बिरेन सोरेन, पवन हांसदा, बाबूराम मार्डी, त्रिभुवन बेसरा, बिट्टू हांसदा, भोगान हांसदा, गुरवा मार्डी, प्रधान मार्डी, सोनाराम हेंब्रम, भोला हेंब्रम, मधु सोरेन, मुंशी हांसदा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Gamharia: ग्रामस्तर पर बीजेपी की पोल खोलने उतरेगा झामुमो, बैठक में बनी रणनीति

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Potka: चार साल से जूझ रहे थे ग्रामीण, भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने कुआं बनवाकर दी सौगात

Spread the love

Spread the loveपोटका:  पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के सालगाडीह गांव के चेतान टोला में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने रविवार को ग्रामीणों को कुआं बनवाकर सौगात दी। कुएं का…


Spread the love

Bahragora: बहरागोड़ा में कानूनी सेवा और सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में कानूनी सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन अरविंद कुमार पांडे, मुख्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *