
गुवा : सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी और अंग्रेज़ी विषयों पर आधारित भव्य शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया. कक्षा चौथी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने कुल 58 मॉडल प्रस्तुत कर तकनीकी और रचनात्मक शिक्षा की जीवंत झलक दी.
बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों में ग्लोबल वार्मिंग, लाइट रिफ्रैक्शन, एसिड रेन, स्पाइनल कॉर्ड, डाइजेस्टिव सिस्टम, स्पेस पार्क, श्वसन प्रक्रिया जैसे विषय शामिल रहे. खान सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और खनिज चेतना पर आधारित मॉडल भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इसने प्रदर्शनी को न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी माध्यम बनाया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह और वरिष्ठ शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अगुआई में सेल कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक विकास दयाल, उपमहाप्रबंधक एस.एस. राव, डॉ. राजकुमार, डॉ. शुशांत कुमार, डॉ. नीतू कुमारी, दीपक लोहार, विद्युत विभाग के एच.एच. महांता, अंजनी सिंह और थाना प्रभारी वाहीद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक विकास दयाल ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की और कहा कि “सेल प्रबंधन की ओर से विद्यालय को हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो.”
उपमहाप्रबंधक एस.एस. राव ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए इसे उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार बताया. प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी को एक ऐसा मंच बताया, जहां नवाचार, प्रयोग और ज्ञान-साझा का अवसर मिलता है. उन्होंने इसे बच्चों में आत्मविश्वास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास का सशक्त माध्यम बताया.
इस प्रदर्शनी में अदिति गुप्ता, मान्या महतो, करुणा पांडेय, आराध्या शाह, साक्षी गुप्ता, साक्षी शर्मा, सिंपल शाह, वृष्टि मल्लिक, आदित्य गुप्ता और आयुष सिंह का प्रदर्शन विशेष सराहनीय रहा.
करीब 200 से अधिक अभिभावकों ने प्रदर्शनी में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. बच्चों की सफलता के पीछे शिक्षकों की प्रतिबद्धता और शिक्षकों की एकजुटता स्पष्ट रूप से दिखाई दी.
कार्यक्रम में शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस.के. पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भगत, सुखेन प्रसाद आदि उपस्थित थे. शिक्षकेत्तर कर्मियों में दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी की भूमिका भी सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: घर पहुंचते ही खराब हो गया मल्टीमीटर, दुकान पर हुआ High Voltage Drama