पोटका : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल गंगाडीह में वर्ग एक से तीन तक के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों नेउपस्थित अभिभावको एवं अतिथियों का खूब मनोरंजन किया. साथ ही वर्ग चार से नौ तक के छात्र-छात्राओं ने समाज में जागरुकता लाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा देशभक्ति एवं विभिन्न संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अध्यक्ष एमके झा उपस्थित रहे . बच्चों की उपस्थिति अच्छी रिजल्ट आदि के लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
कार्यक्रम में प्रिंसिपल अवधेश कुमार शर्मा ,पोखरी के प्रिंसिपल वाई ज्योति लक्ष्मी उपस्थित रहीं. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई. एमके झा ने बताया कि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का एकमात्र उद्देश्य रहा है कि वार्षिक महोत्सव के दौरान अतिथियों एवं अभिभावकों को जागरूक करना एवं समाज में एक अच्छा सीख देना ताकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. इन्हें एक प्लेटफार्म देकर आगे बढ़ना और इस माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : विद्या का मंदिर बना शराबियों का अड्डा