
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने स्वयं श्रमदान किया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस लाइन परिसर की सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना था.
एसएसपी का सक्रिय योगदान
एसएसपी किशोर कौशल ने सफाई कार्य में भाग लेकर पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियानों से न केवल परिसर की स्वच्छता में सुधार होता है, बल्कि स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है.
सामूहिक जिम्मेदारी की भावना
इस अभियान ने पुलिस लाइन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व को समझने और उसे अपनाने का संदेश दिया. ऐसे अभियानों की निरंतरता से समाज में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और लोग अपने आस-पास के माहौल को साफ रखने में योगदान देंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिखिज्म के खिलाफ है अंबेडकर की प्रतिमा पर हमला – कौमी सिख मोर्चा