
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने मुसाबनी बाजार में वर्षों से जमे कूड़े-कचरे की समस्या को लेकर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया. कुछ दिनों पहले उनके दौरे के दौरान दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने यह मुद्दा उनके समक्ष उठाया था. लोगों ने बीमारियों के फैलने की आशंका जताते हुए त्वरित समाधान की मांग की थी.
जिलाध्यक्ष के निर्देश पर अंचल प्रशासन द्वारा पे लोडर और ट्रैक्टर की मदद से सफाई कार्य प्रारंभ किया गया था. हालांकि बीच में यह कार्य रुक गया, जिससे लोगों में नाराजगी उत्पन्न हुई.
बाजार के लोगों ने इस बात की शिकायत एक बार फिर जिलाध्यक्ष से की, जिसके बाद आनंद बिहारी दुबे ने स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया.
निरीक्षण में पाया गया कि बाजार क्षेत्र में अब भी कचरे के अंबार लगे हुए हैं. इसे देखते हुए उन्होंने तत्काल हाईवा और पे लोडर लगाकर सफाई कार्य दोबारा शुरू करवाया. कार्य के पुनः प्रारंभ होते ही बाजार क्षेत्र के दुकानदारों और नागरिकों ने खुशी जताई और कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर खान, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार साह, नलिनी कुमारी और सफी इरफान भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: चोरी की स्कूटी समेत युवक गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल