
देवघर: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोप-पत्र को लेकर कांग्रेसियों ने देवघर में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया.
टावर चौक पर पुतला दहन, गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना
बुधवार की शाम देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय टावर चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.
प्रदर्शन की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर धरना देकर हुई. यहां कांग्रेसजनों ने ईडी द्वारा दाखिल आरोप-पत्र को तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति के तहत सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
“केंद्र सरकार एजेंसियों को बना रही राजनीतिक औजार”
जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने विरोधियों को डराने के लिए जांच एजेंसियों का हथियार की तरह प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड केस में कोई वित्तीय लेनदेन या संपत्ति का स्थानांतरण नहीं हुआ है. फिर भी 12 वर्षों बाद चार्जशीट दाखिल कर सोनिया और राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का बन ही नहीं सकता.”
“राहुल गांधी से भयभीत है केंद्र सरकार”
जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार डर गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता संघर्ष के प्रतीक हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिए हैं. इसलिए वे ऐसी साजिशों से डरने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस कार्यालय में ओम प्रकाश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेता ओम प्रकाश सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
ये नेता रहे उपस्थित
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, किशोर ठाकुर, महेश मणि द्वारी, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, डॉ. अनूप कुमार, आफताब आलम, अर्जुन राउत, दशरथ यादव, नूनू खान, अश्विनी कुमार, आशुतोष पासवान, आदर्श केशरी, धर्मेंद्र सिंह, विकास राउत, अंकुर केशरी, सयूब अंसारी, दिलीप ठाकुर, हिमांशु यादव, सन्नी सिंह, प्रियांशु यादव, प्रदीप यादव, सिराज आलम, चंदन कुमार, संजीव यादव, ललन यादव, प्रीतम भारद्वाज, विनोद मणि, मुकेश कुमार बरनवाल और अक्षत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :