
जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा आयोजित ‘क्रिकेट लीग फॉर सिख’ (सीएलएस) के दूसरे संस्करण का सोमवार को बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सरदार भगवान सिंह (प्रधान, सीजीपीसी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया.
तीन मुकाबले, तीन विजेता, तीन नायक
पहले दिन के मुकाबलों में सुपर किंग्स-टिनप्लेट, सिंह XI-जमशेदपुर और खालसा XI-जुगसलाई ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पहला मुकाबला: सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने जुगसलाई जगुआर को 43 रन से हराया. राजवीर सिंह की शानदार बल्लेबाज़ी ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनाया.
दूसरा मुकाबला: सिंह XI-जमशेदपुर ने कप्तान तजिंदर सिंह की बेहतरीन पारी की बदौलत जमशेदपुर वारियर्स-कदमा को 33 रन से परास्त किया.
तीसरा मुकाबला: खालसा XI-जुगसलाई ने रॉयल सिख-गोलमुरी को पाँच विकेट से हराया. सतनाम सिंह रहे मैच के हीरो.
सेमीफाइनल समीकरण और आगे की भिड़ंत
अब सेमीफाइनल में सुपर किंग्स-टिनप्लेट का सामना सिंह XI-जमशेदपुर से होगा, जबकि खालसा XI चौथे क्वार्टरफाइनल के विजेता से भिड़ेगी. मंगलवार को गबरू-मानगो और सोनारी सुपर सिंह के बीच मुक़ाबला होगा.
शानदार उद्घाटन समारोह
इस अवसर पर सरदार इंद्रजीत सिंह और सरदार निशान सिंह ने बल्लेबाज़ी और अमरजीत सिंह ने गेंदबाज़ी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. डॉ. अमर सिंह (प्रधानाचार्य, कोऑपरेटिव कॉलेज), सरदार राजेंद्र सिंह, दिलजीत सिंह, दलबीर सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, मनदीप सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बनाया.
सेवा और संचालन
मंच संचालन और स्वागत भाषण महासचिव अमरजीत सिंह ने किया. आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और सम्मान चिह्न देकर अभिनंदन किया गया. मैचों में डांसिंग अंपायर सन्नी ताइबू और लालू प्रसाद यादव ने अंपायरिंग की, जबकि स्कोरर दीपक यादव रहे. मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की तालियाँ, दोनों ने माहौल को रोमांचक बनाए रखा.
इसे भी पढ़ें :