
गुवा: गुवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गणेश उत्सव इस बार पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ और युवाओं का जोश देखने लायक है।
डीएवी चिड़िया में भी गणपति बप्पा को याद कर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दीं और गणेश वंदना कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि भगवान गणेश हर संकट को हरते हैं और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। गणेश पूजा हमें यह संदेश देती है कि जीवन की हर कठिनाई का सामना धैर्य और विश्वास से किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में राधा-कृष्ण थीम पर सजी एनिमेटेड गणेश प्रतिमा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़