
गम्हरिया: मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला-खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन कारूवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर डेंगू और चिकनगुनिया की मुफ्त जांच एवं उपचार की सुविधाओं को राज्य भर में बढ़ाने की मांग की है.
सुमन कारूवा ने कहा कि गांवों में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है. इन परिवारों के सदस्य यदि डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं तो आर्थिक अभाव के कारण वे समय पर इलाज नहीं करा पाते.
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि गरीब और ग्रामीण समुदाय के हित में डेंगू और चिकनगुनिया की मुफ्त जांच तथा निशुल्क इलाज की सुविधा को व्यापक रूप से लागू किया जाए. सुमन कारूवा का मानना है कि यदि यह सुविधा हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचती है तो हजारों गरीब परिवारों को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया पुलिस की कार्रवाई में 65 लीटर महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार