
देवघर: देवघर स्थित कांवरिया पथ, भूतबंगला में बरनवाल समाज द्वारा श्रावणी मेले के दौरान लगाए गए नि:शुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण, झामुमो के बिहार प्रभारी ओंकारनाथ बरनवाल और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन अवसर पर विरंची नारायण ने बरनवाल समाज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है. एक माह तक चलने वाले इस शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क पेयजल, नींबू-पानी, गर्म जल, फल, चाय, शर्बत और विश्राम की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कामना की कि भगवान भोलेनाथ समाज के इस संकल्प को सफल बनाए.
भारतवर्षीय बरनवाल महिला संघ की राष्ट्रीय मंत्री एवं समाजसेविका मंजू बरनवाल ने कहा कि कांवरियों की सेवा को शिव सेवा के समान माना जाता है. इस सेवा संकल्प में समाज के हर वर्ग की सहभागिता होती है. उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से समाज द्वारा यह सेवा शिविर लगाया जा रहा है, और यह सामूहिक सहयोग से ही संभव हो पाया है.
शिविर संयोजक पंकज बरनवाल ने जानकारी दी कि श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की अत्यधिक भीड़ रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए बरनवाल समाज ने एक माह तक 24 घंटे नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसमें शुद्ध पेयजल, नींबू-पानी, शर्बत तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रमुख रूप से शामिल है. उन्होंने कहा कि बरनवाल समाज हमेशा से सेवा भावना को प्राथमिकता देता आया है.
इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें समाजसेवी राज कुमार बरनवाल, भाजपा नेता सुधांशु शेखर बरनवाल, राजन शशि, सह संयोजक अविनाश बरनवाल, राजेश, अजय, विश्वनाथ, परमानंद, मोहन, आशीष, रबीन, संदीप, सत्येंद्र, योगेंद्र, पवन, प्रियंका, मिक्की और प्रतिभा बरनवाल शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में उमड़ेगा जनसैलाब, DC-SP ने संभाली कमान