
देवघर: पंडित विनोदानंद झा स्मारक समिति द्वारा बिहार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानंद झा की जयंती इस वर्ष 17 अप्रैल को पूरे श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई जाएगी. इस संबंध में तक्षशिला विद्यापीठ के प्रांगण में एमडी अशोकानंद झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.
डॉ. कृष्णानंद झा सभागार में होगा कार्यक्रम
निर्णय लिया गया कि तक्षशिला विद्यापीठ स्थित डॉ. कृष्णानंद झा सभागार में अपराह्न 4 बजे से श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी मोतीलाल द्वारी करेंगे, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की उपस्थिति रहेगी.
विशिष्ट अतिथियों और प्रबुद्धजनों की रहेगी भागीदारी
समारोह में एएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. नागेश्वर शर्मा, प्रोफेसर राम नंदन सिंह, समाजसेवी रमेश बाजला और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक राय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विद्यापीठ की कुलपति डॉ. प्रमोदिनी हांसदा करेंगी.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स का केंद्र से सवाल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत कब?