
देवघर: भाजपा ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी के कथित विवादास्पद बयान को लेकर सख्त रुख अपनाया है.
देवघर जिले में भाजपा द्वारा शिव वाटिका में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को मधुपुर में मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. साथ ही, देवघर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया जाएगा.
इस बैठक का आयोजन भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान और स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत किया गया था.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुमका लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन मौजूद थे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने की.
संविधान विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि मंत्री हफीजुल अंसारी द्वारा संविधान के विरुद्ध दिए गए कथित अशोभनीय बयान अत्यंत चिंता का विषय हैं.
भाजपा इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेगी और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएगी.
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने पार्टी की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और उसके फैसले जनआधार से प्रेरित होते हैं.
उन्होंने कहा, “भाजपा में नेतृत्व चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है, जबकि अन्य दलों में यह पूर्व निर्धारित होता है.”
बंगाल पर विपक्ष की चुप्पी पर निशाना
पूर्व विधायक नारायण दास ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के प्रति हो रहे कथित अत्याचार का जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में हो रहे उत्पीड़न पर कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो जैसी पार्टियां मौन साधे हुए हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय उपस्थिति
बैठक में भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें संजीव जजवाड़े, दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, अधीर चंद्र भैया, विशाखा सिंह, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, सचिन सुल्तानियां, चंद्रशेखर खवाड़े, प्रो. राजीव सिंह, धनंजय तिवारी, निरंजन देव, जूनियर बाबूलाल मरांडी, अमृत मिश्रा, पंकज सिंह भदौरिया, नीतू देवी, रूपा केसरी, सौरभ सुमन, दशरथ दास, धनंजय खवाड़े, आशीष दुबे और मनोज मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वृद्ध शान्ति निकेतन ने संस्थापक राम स्वरुप सिंह को दी श्रद्धांजलि