
देवघर: झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में मेडिकल सहायता से युक्त विशेष बोगी जोड़ी जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधा से रेल यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने वाले यात्रियों को तत्काल राहत मिल सकेगी.
अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में चिकित्सा सुविधा नहीं रहती. ऐसे में जब किसी यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ती है, तो उसे किसी स्टेशन पर उतारकर ही उपचार दिलाना पड़ता है. इससे न केवल परेशानी होती है, बल्कि कई बार समय पर चिकित्सा न मिलने के कारण गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.
उन्होंने कहा कि अगर ट्रेनों में विशेष मेडिकल एड बोगी जुड़ जाए तो गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार मिलना संभव होगा. इससे न केवल यात्रियों की जान बचाई जा सकेगी, बल्कि रेल प्रशासन के प्रति लोगों का भरोसा भी मजबूत होगा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में हुई बेलपत्री पूजा, 1008 बेलपत्र पर अंकित रामनाम से हुआ अभिषेक