
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 में इस बार श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ तकनीकी सौंदर्य का भी आनंद मिल रहा है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा मंदिर प्रांगण और टावर चौक क्षेत्र में लेजर मैपिंग लाइट शो का आयोजन किया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
लेजर मेपिंग शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ के विविध रूपों और उनके सांस्कृतिक महत्व को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है. रंग-बिरंगी रोशनी की लहरें जब बाबा मंदिर की दीवारों पर गिरती हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वयं भगवान शिव किसी लीलामयी छवि में प्रकट हो रहे हों.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबाधाम की दिव्यता को दर्शाती ‘त्रिलोक दर्शन’ प्रदर्शनी का शुभारंभ, आस्था, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम
श्रावणी मेले में पहले जहां सिर्फ भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम ही आकर्षण होते थे, वहीं अब आधुनिक तकनीक से सजे लेजर शो ने इस धार्मिक यात्रा को और भी अद्भुत बना दिया है. यह शो श्रद्धालुओं को न केवल भक्ति में डुबो रहा है, बल्कि देवघर की आध्यात्मिक गरिमा को भी तकनीकी आयाम दे रहा है.
टावर चौक पर जैसे ही रात का अंधकार गहराता है, श्रद्धालुओं की भीड़ वहां पहुंच जाती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी लेजर शो की चकाचौंध में मंत्रमुग्ध नजर आते हैं. देवघर की गलियों में इस आयोजन ने एक नया उत्साह भर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में पत्रकारों के लिए 24×7 हाईटेक मीडिया सेंटर का उद्घाटन, जानकारी का बनेगा केंद्र