
देवघर: देवघर के परिणय वाटिका में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को सम्मान समारोह के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता समाजसेवी सह खेलप्रेमी सूरज झा द्वारा देवघर चेस एसोसिएशन के बैनर तले स्वर्गीय विद्या कुसुम की स्मृति में आयोजित की गई थी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे झामुमो के वरिष्ठ नेता व टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिन्होंने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, मेडल व नगद राशि देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण के दौरान विधायक मथुरा महतो ने कहा, “देवघर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है इन्हें उचित मंच देने की. सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि हम ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें.” उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
देवघर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सूरज झा ने कहा कि यह आयोजन अपने माता-पिता की स्मृति को समर्पित है और उद्देश्य है खिलाड़ियों को एक स्तरीय प्लेटफॉर्म देना। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देवघर के खिलाड़ी राज्य और देश में अपनी पहचान बनाएं. यह प्रतियोगिता उनकी प्रतिभा को निखारने का माध्यम है।”
कौन बने चैंपियन?
प्रणव आनंद झा ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चैंपियन का खिताब जीता
शुभम कुमार रहे दूसरे स्थान पर
हिरामणी झा ने हासिल किया तीसरा स्थान
प्रतियोगिता में कुल 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, समाजसेवी संदीप मिश्रा, बाबू सोना श्रृंगारी, रोहित, प्रेम रंजन, सुजीत यादव समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सेवा की अदभुत मिसाल पेश कर रहा है प्रजापति समाज – अवधेश प्रजापति