
देवघर: देवघर जिला इंटक की ओर से मधुपुर प्रखंड अंतर्गत पटवावाद पंचायत में मजदूर दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा की अध्यक्षता में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों की भागीदारी देखने को मिली.
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही उल्लेखनीय
रैली में इंटक जिला कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी के साथ आत्मा देवी, मेहरून निशा, फितरत परवीन, नजमा बीवी, सलमा बीवी, मरियम खातून, शिखा देवी, मुनिया खातून, आरशा खातून, रजिया खातून, फातिमा बीबी जैसी महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की. साथ ही पुरुष प्रतिभागियों में बिट्टू, शकील, मोहम्मद इस्लाम, अहमद, अफरोज खान, फिरोज खान, शहनाज परवीन, नसीम बीबी, नसरीन, जितनी देवी, सन्या खातून आदि लोग शामिल थे.
मजदूरों को उनके अधिकारों से जोड़ा गया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने सभी श्रमिकों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा से मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहा है. मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि श्रमिकों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सामाजिक भागीदारी के प्रति जागरूक किया जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि समाज की प्रगति में मजदूरों की भूमिका आधारशिला जैसी है और उन्हें सशक्त करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: औद्योगिक नगरी में गरिमामय श्रमिक सम्मेलन, बिना मजदूर उद्योग अधूरा – इंटक के मंच से उठी गूंज