
देवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अरुणानंद झा के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से स्थानीय एक होटल में मुलाकात की और उन्हें जिला सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। जिला मंत्री अरुणानंद झा ने मंत्री से अनुरोध किया कि 4 मई को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ देवघर जिला शाखा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रण स्वीकार करे।
मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का आमंत्रण स्वीकार किया
मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का आमंत्रण स्वीकार किया और भरोसा दिलाया कि अगर विभाग से संबंधित ज्यादा व्यस्तता नहीं रही तो कार्यक्रम में अवश्य शामिल होंगी। प्रतिनिधिमंडल ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया। मौके पर जिला मंत्री अरुणानंद झा, अराजपत्रित्र कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, स्वागत मंत्री मुन्ना राय, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, रीना चौधरी, लक्ष्मी कुमारी, मो. आसिफ, राजेश कुमार, मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद थे।
इसे भी पढे़ं : Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बड़ा फेरबदल, पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को सौंपी गई अध्यक्षता