
देवघर: संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में तत्काल कटौती करे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं, फिर भी घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई कमी नहीं की जा रही है.
“जनता को राहत देने में क्यों हिचक रही केंद्र सरकार?”
अजय कुमार का कहना है कि कच्चे तेल के दाम वैश्विक स्तर पर लुढ़कते जा रहे हैं, इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. यह परिस्थिति सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करती है.
व्यापारी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह रवैया जनता के आर्थिक बोझ को बढ़ाने वाला है. उन्होंने इसे ‘जनता की जेब पर डाका’ करार देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह वैश्विक मूल्य गिरावट का लाभ आम नागरिकों को दे.
व्यापारी वर्ग और आम जन को राहत की उम्मीद
चैंबर के सदस्य ने केंद्र सरकार से अपील की है कि बढ़ती महंगाई और परिवहन लागत से जूझ रहे आम नागरिकों और व्यापारियों को राहत दी जाए. उन्होंने कहा कि जल्द मूल्य कटौती नहीं होने की स्थिति में व्यापारी वर्ग विरोध दर्ज कराने को बाध्य होगा.
इसे भी पढ़ें :