
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला-2025 के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को बाबाधाम की महत्ता से अवगत कराने हेतु शिवलोक परिसर में एक भव्य ‘त्रिलोक दर्शन’ प्रदर्शनी लगाई गई है. शनिवार की संध्या इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया.
उद्घाटन के दौरान डीसी ने प्रदर्शनी में दर्शाई गई बाबा बैद्यनाथ धाम की दिव्य संरचना, महादेव के विविध रूपों की जीवंत कलाकृतियाँ और झारखंड की सांस्कृतिक झलक की प्रशंसा की.
डीसी लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. यह प्रदर्शनी न केवल बाबा धाम के इतिहास और परंपरा से श्रद्धालुओं को परिचित कराएगी, बल्कि उन्हें सांझ की भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक सुखद और सार्थक अनुभूति भी देगी.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बरनवाल समाज का सेवा शिविर आरंभ, कांवरियों के लिए नि:शुल्क सुविधाओं की भरमार
प्रदर्शनी में झारखंड की पारंपरिक प्रकृति पर्वों को भी समर्पित अनुभाग शामिल है. कर्मा, सरहुल, बंधना, बट सावित्री जैसे लोकपर्वों की झलक दर्शाते स्टॉल इस आयोजन को विशेष बनाते हैं. इन पर्वों के माध्यम से झारखंड की पर्यावरण-प्रेमी संस्कृति और सामुदायिक आस्था को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है.
शिवलोक परिसर में यह प्रदर्शनी एक ऐसे मंच के रूप में उभरी है जहाँ कला, संस्कृति, इतिहास और आस्था का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है.
श्रद्धालु यहां बाबा के दिव्य दर्शन के साथ-साथ झारखंड की विविध सांस्कृतिक परंपराओं से भी साक्षात्कार कर पा रहे हैं.
इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में उमड़ेगा जनसैलाब, DC-SP ने संभाली कमान