Deoghar: जल संसाधन मंत्री ने 206 चौकीदारों को दिया नियुक्ति-पत्र

Spread the love

देवघर: देवघर जिले में बुधवार को जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने 206 चौकीदारों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि यह दिन देवघर और पूरे झारखंड के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने चौकीदारों की बहाली पूरी पारदर्शिता से की है, जो झारखंड में इस तरह की पहली प्रक्रिया है।

पारदर्शिता और ईमानदारी की ओर एक कदम
मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा रही है। देवघर जिले में कुल 286 चौकीदार पदों के लिए स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 206 पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। बाकी पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने चौकीदारों से अपेक्षाएँ जताते हुए कहा कि उन्हें प्रशासन की निचली कड़ी के रूप में कार्य करना होगा और अपने क्षेत्र में ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। चौकीदारों को क्षेत्रीय प्रशासन के साथ मिलकर जनता की समस्याओं और गलत कार्यों पर नजर रखने की सलाह दी गई, ताकि युवाओं और बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके।

पारदर्शी प्रक्रिया और आधुनिक तकनीक का उपयोग
कार्यक्रम में देवघर के जिलाधिकारी विशाल सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। देवघर में चौकीदारों की नियुक्ति में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए ओएमआर शीट्स और शारीरिक जांच के लिए आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया। इस प्रक्रिया के तहत सभी नियुक्तियाँ निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही। सभी नवनियुक्त चौकीदारों को अपने कार्यक्षेत्र के हिसाब से बीट अनुसार नियुक्त किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
समारोह में देवघर विधायक सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त चौकीदारों को बधाई दी। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें : Potka: मोकना बुरू की गोद में गूंजा धोंगेड़, विधायक भी नाचे


Spread the love

Related Posts

Shibu Soren Passes Away: दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM Modi, दुखी हेमंत को बंधाया ढांढस – तस्वीरें

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश, खासकर झारखंड में शोक की लहर है।…


Spread the love

Rahul Gandhi: “संसद में बोलिए, सोशल मीडिया पर नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा— “अगर आप नेता प्रतिपक्ष…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *