कटरा: खराब मौसम और लगातार बारिश की वजह से 22 दिन तक ठप रही माता वैष्णो देवी यात्रा आखिरकार गुरुवार से फिर बहाल हो गई। इसके साथ ही यात्रियों के लिए पंजीकरण और हेली सेवा की टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
बुधवार को फिर से रुकी थी यात्रा
बुधवार सुबह यात्रा को बहाल किया गया था, लेकिन शाम को अचानक मौसम बिगड़ने और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए इसे दोबारा रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह मौसम साफ होने पर यात्रा फिर शुरू की गई और अभी यह सुचारू रूप से जारी है।
श्रद्धालुओं में उत्साह
श्राइन बोर्ड के मुताबिक हेली सेवा का लाभ उठाने के इच्छुक यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा शुरू होने के बाद से ही कटरा स्थित आधार शिविर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने राहत और खुशी जाहिर की है।
इसे भी पढ़ें :
USA का बड़ा फैसला – चाबहार पोर्ट पर छूट खत्म, भारत की योजनाओं पर पड़ेगा असर?