
धनबाद : निरसा थाना अंतर्गत चापापुर में बंद पड़ी 10 नंबर खदान के समीप से 56 वर्षीय नंदू राय का शव एक पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला. नंदू राय ईसीएल मुगमा एरिया की कॉलियरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था. वह चापापुर कालीमाटी का रहने वाला था. नंदू राय के बेटे धनंजय राय ने बताया कि उसके पिता बुधवार की दोपहर से ही लापता थे. काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. बृहस्पतिवार को सूचना मिली की उनका का शव पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, 27 मोबाइल, ब्लूटुथ समेत कई सामान बरामद