Dhanbad: सिक्स लेन पर कहर बनी रफ्तार, दो व्यवसाइयों के पुत्रों की मौत

Spread the love

धनबाद: धनबाद के राजगंज स्थित सिक्स लेन सड़क पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो घरों के इकलौते बेटों की जान चली गई. मृतकों की पहचान रेमंड शोरूम, बैंक मोड़ के मालिक विशाल कृष्णाणी के 24 वर्षीय पुत्र साहिल कृष्णाणी और मटकुरिया स्थित मोटर पार्ट्स व्यवसायी हरदयाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अनमोल सिंह के रूप में हुई है.

बताया गया कि कोलकाता-दिल्ली सिक्स लेन पर बरवाअड्डा से राजगंज की ओर आ रही हुंडई आई-20 कार (नंबर JH 10 CT – 0014) अचानक अनियंत्रित हो गई. गाड़ी सड़क पर लगभग दो से ढाई फीट पलटते हुए डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद वह एप्रोच रोड पर उलटी होकर गिर गई. हादसे के समय दोनों युवक कार के भीतर ही फंसे हुए थे.

घटना की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस की गश्ती टीम, जमादार सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. इस बीच मूसलधार बारिश भी शुरू हो गई. सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस ने तुरंत राहत कार्य प्रारंभ किया. लगभग आधे घंटे बाद एनएचएआई का क्रेन पहुँच पाया. रस्सी, रॉड, बांस-बल्लियों और गैयंता की मदद से कार को सीधा किया गया. फिर कार का दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए.

शव भेजे गए अस्पताल, पर अनसुलझे रह गए कई सवाल
पुलिस ने दोनों शवों को एंबुलेंस से एसएनएमसीएच धनबाद भेजा. लेकिन दुर्घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सवाल यह उठ रहे हैं कि—

चलती कार अचानक अनियंत्रित कैसे हुई?

क्या किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई थी?

क्या हादसे के पीछे ओवरटेक या कार रेसिंग की कोशिश थी?

इन सभी सवालों पर चर्चा जारी है लेकिन फिलहाल कोई ठोस जवाब नहीं मिला है.

सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक शनिवार अहले सुबह तोपचांची बारह नंबर स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट की ओर निकले थे. हालांकि, इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. परिवार गहरे सदमे में है.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में चलती ट्रेन से पत्नी को दिया धक्का, आरोपी पति फरार


Spread the love

Related Posts

Jadugora: लगातार बारिश में ढही मिट्टी की दीवार, बाल-बाल बचा परिवार

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाथीविंदा पंचायत अंतर्गत बांधडीह गांव में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लगातार हो रही बारिश के कारण किसान भवानी…


Spread the love

Gamharia: टफसील में काम के दौरान हुई थी मजदूर की मौत, परिवार को मिला मुआवजा

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया:  औद्योगिक क्षेत्र स्थित टफसील कंपनी में 12 जुलाई को काम के दौरान जोगेन गोराई की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद झारखंड लेबर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *