
कर्मचारियों ने मोबाइल के इंटरनेट से अस्पताल के कंप्यूटर को जोड़कर पर्ची बनाया.
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सोमवार की सुबह इंटरनेट खराब होने के कारण मरीजों की पर्ची बनाने में समस्या उत्पन्न हो गई. इसके कारण थोड़ी देर में ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई. मरीजों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों ने संयम से काम लिया. कर्मचारियों ने मोबाइल के इंटरनेट से अस्पताल के कंप्यूटर को जोड़कर पर्ची बनाने का काम शुरु किया. जिससे लोगों को राहत मिली.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी भूमिज समाज के राष्ट्रीय महासचिव ने असम का किया दौरा
प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए
इंटरनेट खराब होने का कारण 12.30 बजे तक मरीजों की पर्ची बनी. कभी-कभी इंटरनेट की खराबी की वजह से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जबकि इमरजेंसी के लिए पर्ची बनाने वालों की भीड़ उमड़ते रही. प्रबंधन को इस प्रकार की समस्या को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन ने स्वर्गीय रतन टाटा की जयंती पर विशेष सभा का किया आयोजन