
जमशेदपुर: आगामी 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क कांवर यात्रा में सोनारी से भाग लेने वाले शिवभक्तों के बीच पहचान पत्रों का वितरण बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में किया गया.
इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली, जो समाज में आध्यात्मिक उत्साह और महिला सहभागिता का एक सकारात्मक संकेत है.
“शिवभक्तों ने मेरे ऊपर एहसान किया” – विकास सिंह
कार्यक्रम में संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे जैसे साधारण व्यक्ति पर विश्वास कर, ये सभी शिवभक्त अपने घर-परिवार से दूर आठ दिन की यात्रा पर निकल रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा एहसान है.”
उन्होंने कांवरियों को पहचान पत्र सौंपते हुए यात्रा से जुड़े कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए.
जरूरी सुझाव: टॉर्च और प्लास्टिक साथ रखें
विकास सिंह ने सभी यात्रियों को सलाह दी कि वे अपने साथ बैटरी वाली टॉर्च और एक प्लास्टिक शीट अवश्य लेकर चलें, जिससे बारिश या अंधेरे में कोई परेशानी न हो. उन्होंने समय पालन को भी अत्यंत आवश्यक बताया. उनका कहना था कि यदि दल समय पर गंतव्य स्थान नहीं पहुंच पाया, तो आरक्षित ठहराव स्थल में परेशानी हो सकती है.
विकास सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को सभी कांवरिया बाबा भूतनाथ मंदिर में एकत्र होंगे. वहां से बस द्वारा पहले मानगो और फिर सुल्तानगंज के लिए समूह में रवाना होंगे. रात्रि विश्राम की व्यवस्था पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले की गौशाला परिसर में की गई है, जहाँ कांवरियों को अल्पाहार भी दिया जाएगा.
पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में विकास सिंह के साथ-साथ आशुतोष सिंह, अरविंद महतो, किशोर बर्मन, सुनील कुमार सिंह, अजय लोहार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में उमड़ा भक्तों का महासागर, मंदिर परिसर में लाखों कांवरिए लगी 6 किमी लंबी लाइन