Jamshedpur: विकास योजनाओं में जिला पार्षद की उपेक्षा, विधायक मंगल कालिंदी पर लगे गंभीर आरोप

Spread the love

जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व को लेकर नया विवाद सामने आया है. भिलाई पहाड़ी क्षेत्र की जिला पार्षद प्रभावती दत्ता ने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी पर विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में जानबूझकर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

प्रभावती दत्ता का कहना है कि विधायक अपने निकट कुछ ‘दलाल प्रवृत्ति’ के लोगों को महत्व दे रहे हैं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भूमिका को पूरी तरह दरकिनार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “अब तक विधायक कालिंदी ने मुझे किसी भी शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रम में न बुलाया है और न ही शिलापट्टों पर मेरा नाम अंकित कराया है. जबकि अन्य क्षेत्रों में जिला पार्षदों को भी उचित मान्यता दी जाती है”.

पार्टी निष्ठा के बाद भी उपेक्षा, पूर्व पार्षद पिंटू दत्ता का दर्द
प्रभावती दत्ता के पति और पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता, जो वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और संयोजक मंडली के सदस्य हैं, ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि “हमने मंगल कालिंदी को आम आदमी से खास बनाया, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्हीं के पीए से हमारे ऊपर केस करवा दिया गया”.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी के निर्देश पर दोबारा चुनाव में भी विधायक का समर्थन किया, परंतु अब विधायक पूरी तरह से कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं.

भाजपा से जुड़े परिवार को दिला रहे लाभ, कार्यकर्ताओं में गुस्सा
पिंटू दत्ता का आरोप है कि वर्तमान में विधायक दलदली के मुखर्जी परिवार को साथ लेकर चल रहे हैं, जो कि भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि “विधायक अपने स्वार्थ के लिए इस परिवार को ठेके-पट्टे के कार्य दिला रहे हैं, जबकि झामुमो कार्यकर्ताओं को कोई मान-सम्मान तक नहीं मिल रहा”.

जनता का विश्वास टूटने का खतरा
पिंटू दत्ता ने दो टूक कहा कि “विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दो बार विधायक चुना, परंतु आज तक कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ. ना ही युवाओं को रोजगार मिला और ना ही कार्यकर्ताओं को सम्मान. इससे जनता में निराशा है और कार्यकर्ताओं में रोष”.

उन्होंने अंत में कहा कि विधायक मंगल कालिंदी पार्टी की मूल नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ जाकर कार्य कर रहे हैं, जिससे संगठनात्मक असंतोष गहराता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: DC के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, जनता को किया जा रहा भ्रमित


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *