Ghatshila: कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

घाटशिला: कृषि विज्ञान केन्द्र, दारीसाई, घाटशिला में एक जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रामदास सोरेन शामिल हुए. विशिष्ट अतिथियों में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहन्ती, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह और पार्वती मुण्डा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

 

किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं
अपने संबोधन में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने किसानों को कृषि विभाग से संपर्क कर योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी. मंत्री ने किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने और योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी का प्रसार
उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र और क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे किसानों के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाएं, ताकि वे भी कृषि कार्य में रुचि लें.

 

स्टॉल और योजनाओं की जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान मेला के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के साथ अन्य संबद्ध विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया गया. इस मेले में कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, बैंक और सहकारिता विभाग ने स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की और आवेदन भी लिए.

 

तकनीकी सत्र और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान एक तकनीकी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक नजरूल सलाम ने किसानों को रबी में लगाई जाने वाली फसलों और कीटों से बचाव के उपाय बताए. उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए चयनित 90 किसानों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

 

किसानों के समर्पण और विभागीय प्रयास
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, उप निदेशक आत्मा गीता कुमार और अन्य विभागीय पदाधिकारी, आत्मा कर्मी तथा बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Ghatsila: वार्षिक मिलन समारोह में स्वर्णरेखा के तट पर गूँजा सामूहिक सूर्य नमस्कार का मंत्र


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


Spread the love

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *