
मुंबई: कॉमेडी-रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बीते हफ्ते इसका सेमीफिनाले एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें टेलीविजन की लोकप्रिय ‘बहुएं’ मेहमान बनकर पहुंचीं. उन्होंने न सिर्फ अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए बल्कि शो में ढेर सारी मस्ती भी की.
इसी एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने यूट्यूबर एल्विश यादव को पहचानने में गलती कर दी. उन्होंने एल्विश को ‘समर्थ’ समझ लिया. एल्विश ने तुरंत अपनी पहचान बताई, जिसके बाद दिव्यांका ने उनसे माफी मांगी.
जैसे ही दिव्यांका ने गलती की, शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से हंसने लगे. इस पल के बाद दिव्यांका थोड़ी असहज और शर्मिंदा नज़र आईं. लेकिन सोशल मीडिया पर मामला यहीं नहीं रुका.
फैंस ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया तीखा जवाब
एल्विश यादव को पहचानने में हुई इस गलती के कारण दिव्यांका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. कई यूज़र्स ने उन्हें “अभिमानी”, “अज्ञानी” जैसे शब्दों से निशाना बनाया. जवाब में दिव्यांका ने एक शानदार पोस्ट शेयर की.
“कर्मा लौटकर आता है”
अपने जवाब में दिव्यांका ने लिखा – “मैं एल्विश के सच्चे फैंस का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. सच्चे फैंस पहले अपने आइडल की इज्जत करना सीखते हैं. ट्रोल्स को डबल धन्यवाद – मेरी सोशल मीडिया इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए. मेरा अंदरूनी सिस्टम तुम्हारी भद्दी भाषा तुम्हारे और तुम्हारे परिवार की ओर लौटा देता है. यही है कर्मा. जिनका व्यवहार अच्छा होता है, उन पर भगवान की कृपा बनी रहती है.”
लाफ्टर शेफ्स 2 इस हफ्ते अपने ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ समाप्त होने जा रहा है. फिनाले में कई बड़े सेलेब्रिटी नजर आएंगे और मनोरंजन का भरपूर तड़का लगेगा.
इसे भी पढ़ें :
Attack On Saif Ali Khan: 5 महीने जेल में बिताने के बाद आरोपी ने मांगी जमानत, कहा – काल्पनिक है कहानी