
मुंबई: हाल ही में केंद्र सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप में 25 मोबाइल ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया. इनमें एक नाम ‘ALTT’ का भी है, जिसे पहले ‘ऑल्ट बालाजी’ के नाम से जाना जाता था. इस प्लेटफॉर्म की स्थापना एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने की थी.
ALTT को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस ऐप को ‘अश्लील कंटेंट’ के चलते बैन किया गया और इसके पीछे एकता कपूर और उनकी मां की भूमिका है. इन खबरों को लेकर एकता कपूर ने कड़ा ऐतराज जताया है और स्थिति स्पष्ट की है.
बालाजी टेलीफिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक बयान जारी करते हुए एकता कपूर ने कहा कि वह और उनकी मां शोभा कपूर अब ALTT से किसी भी तरह से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने लिखा: “बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, जो बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध है, एक पेशेवर रूप से संचालित मीडिया कंपनी है. जून 2025 से ALTT को ALT Digital Media Entertainment Ltd द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो अब एक स्वतंत्र इकाई है. न तो मैं और न ही मेरी मां शोभा कपूर अब ALTT से संबंधित हैं.”
बयान में यह भी साफ किया गया कि एकता और शोभा कपूर ने ALTT से अपना नाता जून 2021 में ही समाप्त कर लिया था. उन्होंने मीडिया से अपील की है कि बिना तथ्य जांचे कोई खबर न चलाई जाए. बयान के अंत में कंपनी ने कहा, “बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पालन करता है और उच्चतम कॉरपोरेट गवर्नेंस मानकों के अनुरूप अपना संचालन करता है.”
इसे भी पढ़ें :
अश्लील कंटेंट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ekta Kapoor की ALTT समेत 25 OTT Platforms हुई बैन