Ranchi : राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, युवा सशक्तिकरण पर जोर

  • धीरज शर्मा ने सदस्यता अभियान और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया
  • युवा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए तैयार

रांची : राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस (एनसीपी युवा शाखा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा के नेतृत्व में रांची में शहर कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार, युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार संबंधी नीतियों पर गहन चर्चा हुई। श्री धीरज शर्मा ने कहा, “झारखंड के युवा हमारा भविष्य हैं। हमारा संगठन उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाएगा। यह सदस्यता अभियान हर युवा को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में लाएगा।” उनके इस बयान ने युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भर दिया। बैठक में राज्य स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसका उद्देश्य कॉलेज, मोहल्ला और गांव तक संगठन की पहुंच बढ़ाना है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना लेक में चला स्वच्छता अभियान, विसर्जित मूर्तियों और पूजन सामग्री की हुई सफाई

युवा सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का नया अभियान

श्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन का लक्ष्य है कि फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले प्रदेश अधिवेशन में हजारों युवा एकत्रित हों और राज्य के विकास के लिए ठोस नीतियां बनाएं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और शिक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विमल शर्मा, जो झारखंड के प्रभारी भी हैं, ने कहा कि यह बैठक राज्य में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का नया अध्याय खोल रही है। सदस्यता अभियान से न केवल संगठन मजबूत होगा, बल्कि युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में भाजपा पोटका विधानसभा की बैठक संपन्न, 15 अक्टूबर को होगा आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन

झारखंड के युवाओं के लिए कौशल और रोजगार के नए अवसर

बैठक में डॉ. विमल शर्मा ने 12 जिला अध्यक्षों के चयन पर भी प्रकाश डाला, जो जल्द औपचारिक रूप से घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम संगठन की जड़ों को मजबूत करेगा और प्रत्येक जिले में सक्रियता बढ़ाएगा। युवा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर संगठन की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों पर विचार विमर्श किया। बैठक में लीगल सेल के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अनिल वर्मा, अर्जुन करमकर और अन्य युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एकजुटता और सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें : Adityapur : काली पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन संपन्न, बाबू लाल सोरेन रहे यजमान

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस में जिला स्तर पर संगठन मजबूती के प्रयास

बैठक के अंत में युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी नारों के साथ सम्मेलन का समापन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा और डॉ. विमल शर्मा ने झारखंड में युवा आंदोलन को नई ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संगठन राज्य के युवाओं को राष्ट्रवादी मूल्यों से जोड़ने और उन्हें शिक्षा, कौशल और रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगा। यह बैठक न केवल संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि झारखंड के युवाओं के सशक्तिकरण की नई शुरुआत भी है। युवा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदारी के साथ संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *