
झाड़ग्राम: सोमवार को खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी, एडीआरएम (ऑपरेशन) मनीषा गोयल एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने खड़गपुर-आसनबनी सेक्शन का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरडीहा, झाड़ग्राम और घाटशिला स्टेशनों की स्थिति का गहन अवलोकन किया.निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इन स्टेशनों के यार्ड, यात्री सुविधाएं, पैनल रूम और सुरक्षा पहलुओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने स्टेशन कर्मियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुझाव भी दिए.
अमृत स्टेशन योजना की प्रगति पर विशेष नजर
झाड़ग्राम और घाटशिला स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा की गई. डीआरएम ने इन कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी.
पुल और क्रॉसिंग गेट भी रहे निरीक्षण के दायरे में
निरीक्षण के दौरान गिधनी और चाकुलिया स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 96 और धालभूमगढ़ स्टेशन के समीप खरसोती पुल का भी निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने संरचनात्मक स्थिति, सुरक्षा मानकों और यातायात निर्बाधता को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.
विभागीय अधिकारियों की रही व्यापक उपस्थिति
इस निरीक्षण में इंजीनियरिंग, परिचालन, वाणिज्यिक, सिग्नल व दूरसंचार, विद्युत, कार्मिक समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सेक्शन की मौजूदा स्थिति को समझना और आवश्यक सुधार हेतु कदम उठाना था.
इसे भी पढ़ें : Potka: घटिया सड़क और जलजमाव से परेशान ग्रामीण, DRM से मांगा जवाब